
संवाददाता
कानपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरी पाठकपुर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और विभिन्न मानसिक बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा की गई।
प्रमुख वक्ता अनुग्रह त्रिपाठी ने वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में मानसिक अवसाद, चिंता और डिप्रेशन जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए उन्नतशील मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता पर जोर दिया।
सभी वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उचित खान-पान, योग और व्यायाम को अपने जीवन में शामिल करने का अनुरोध किया, ताकि वे मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तरी पाठकपुर के प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, प्रधानाध्यापक शंकर सिंह, अध्यापक अनुग्रह त्रिपाठी और विजय यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।





