
आ स. संवाददाता
कानपुर। गुरुवार सुबह हुई आई आंधी और तेज बारिश के बाद बिजली व्यवस्था चरमरा गई । कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। खंभों से तार हटने के बाद शहर के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली फाल्ट हो गए। केस्को ने इसे गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को लगाकर कुछ ही घंटे में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
गुरुवार को तेज बारिश और आंधी के कारण शहर के स्वरूप नगर, आर्य नगर, ईदगाह कॉलोनी, कुली बाजार, बादशाहीनाका के साथ कई इलाकों में बिजली के फाल्ट हो गए। सुबह 7 बजे बिजली चली गई। बारिश के बाद ही तत्काल केस्को विभाग के द्वारा 300 से अधिक कर्मचारी फाल्ट दुरुस्त करने के लिए लगा दिए गए। सभी इलाकों में कर्मचारियों ने काम शुरू किया।कहीं पर ट्रांसफार्मर तो कहीं पर बिजली के तार अथवा खंभों में खराबी के कारण बिजली गुल हो गई थी । लेकिन कर्मचारियों ने चार घंटे के भीतर सभी फाल्टों को ठीक कर दिया।
केस्को एमडी के ओएसडी देवेंद्र वर्मा ने बताया की बिजली गुल होने की सूचना और बारिश के कारण हुए फाल्ट को विभाग ने तत्काल संज्ञान में लिया इसके बाद विद्युत कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए कि जल्द से जल्द बिजली के फाल्ट ठीक किया जाए। कई जगह सूचना मिली की फाल्ट को बनाने में बारिश के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ऐसे स्थानो पर तीन से चार घंटे लग गए। बाकी जगहों पर एक से 2 घंटे में बिजली की सप्लाई को चालू कर दिया गया है ।