July 16, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर। रामादेवी में रविवार देर रात बहराइच डिपो की एक बस करीब 20 यात्रियों को लेकर कानपुर से बहराइच जा रही थी। इस दौरान रामादेवी से लखनऊ जाने वाले रैंप के डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई जिससे बस में सवार बहराइच के ऋषिया निवासी प्रांजुल गुप्ता, उनकी मां गुड़िया, कमरुद्दीन, प्रयागराज सिविल लाइंस के जैद, बहराइच गंगवल के विजय कुमार गुप्ता समेत आठ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक नंदकिशोर मिश्रा ने यात्रियों के टिकट के रुपये वापस करवाए। चालक योगेश प्रताप सिंह मौका पाकर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को किनारे करवाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि यात्री अगर तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई होगी। 

Related News