June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। रुमा निवासी क्रांति देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पति को छोड़कर सभी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं।
क्रांति देवी ने बताया कि उनकी सास प्रेमा देवी, ससुर रामस्वरूप, देवर अरुण, गोविंद, सोनू और नंद पूजा लगातार उनसे मारपीट करते हैं। जब वह अपने बच्चों के साथ घर में थीं। इसी दौरान सभी ससुराल वालों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने फोन करके अपने भाई को बुलाया। जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। क्रांति देवी ने कुलगांव चौकी में शिकायत दर्ज की। उनका आरोप है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
महाराजपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।