
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर के खेरेश्वर सरैंया गंगा घाट पर इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य गंगा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 4 और 5 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें 21 हजार दीपों से घाट को जगमगाया जाएगा।
सेवा समिति के पदाधिकारी गोविंद विश्वकर्मा और दीपक सेंगर ने बताया कि यह आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य होगा। इसमें सर्व समाज की सहभागिता से अखंड गंगा आरती और दीपदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 4 नवंबर, मंगलवार की रात को पूर्ण रात्रि प्रवास और सामूहिक भोग प्रसाद से होगी। इस दौरान श्रद्धालु बाबा नागेश्वर, बाबा महाकालेश्वर, बाबा दूधेश्वर, मां मनसा देवी और मां गंगा मैया का पूजन-अर्चन करेंगे।
5 नवंबर, बुधवार को सुबह से घाट की साफ-सफाई, सजावट और अन्य तैयारियां की जाएंगी। शाम 6 बजे गंगा भक्तों द्वारा 21 हजार दीपमालाएं एक साथ प्रज्वलित की जाएंगी, जिससे पूरा घाट दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठेगा। इसके बाद सामूहिक अखंड गंगा आरती और दीपदान का आयोजन होगा।
खेरेश्वर घाट पर स्थित सभी मंदिरों को लाइटों और सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा। मां गंगा के तट पर भक्ति संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं का चंदन-वंदन कर स्वागत किया जाएगा।
मां गंगा सेवा समिति के शिवेंद्र सेंगर, शीलू विश्वकर्मा, अरुण यादव, दिव्यांशु ओमर, अभिषेक विश्वकर्मा, दीपेंद्र चौहान, शिवम ओमर और शिवम कटियार सहित अन्य सदस्यों ने क्षेत्र के सभी भक्तों से परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।





