November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
थाना कल्याणपुर में रविवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में हाल के आपराधिक मामलों की समीक्षा हुई और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसीपी पश्चिम ने बैठक के दौरान अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बरतने को कहा।
महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए, डीसीपी ने ऐसे मामलों की त्वरित जांच और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, पश्चिम जोन के सभी एसीपी और समस्त प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।