
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गई। मकनपुर के पास हुई यह घटना तब हुई जब मजदूर कोल्ड स्टोर से ड्यूटी करके घर लौट रहा था।
मृतक की पहचान मकनपुर चौकी क्षेत्र के रौगांव के माजरा देविनपुरवा निवासी अमर सिंह राजपूत के रूप में हुई। अमर सिंह खेती-बाड़ी के साथ-साथ कोल्ड स्टोर में भी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे। रात में काम से लौटते समय गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर पैदल सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से मिले कागजातों के आधार पर अमर सिंह के परिजनों को सूचना दी। उनके परिवार में पत्नी उपासना, बेटा अनुराग सरदार और बेटी नैंसी हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए एक्सप्रेस-वे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





