
संवाददाता
कानपुर। करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बाजारों में सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने व्रत से संबंधित सामग्री और अन्य सामान की जमकर खरीदारी की।
सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं। इस दिन करवा माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रताप से सुहागिनों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। व्रत के समापन पर छलनी से चंद्रमा और फिर पति का चेहरा देखने की परंपरा है, जिससे सौभाग्य में वृद्धि होती है।





