November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। कई क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस बारिश के कारण धान की कटी हुई फसल भीग गई है, जिससे बड़े नुकसान की आशंका है। साथ ही, आलू और गेहूं की बुवाई की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। बिल्हौर क्षेत्र के गौरी, सिकंदरपुर, उधोनिवादा, तरी पाठकपुर, दिनकरपुर, काकूपुर, सखरेज और बाकरगंज जैसे गांवों में अधिकांश खेतों में धान की कटाई हो चुकी थी और फसल सूखने के लिए पड़ी थी। अचानक हुई बारिश से किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरने का डर सता रहा है। खेतों में नमी आ जाने के कारण आलू और गेहूं की बुवाई के लिए जुताई का काम भी फिलहाल रुक गया है।
स्थानीय किसान गोपाल शुक्ला, आशुतोष कटियार, अभिषेक दीक्षित और अन्य ने बताया कि यदि बारिश इसी तरह जारी रहती है, तो खेतों की तैयारी और बुवाई दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में कटी पड़ी फसल को इकट्ठा करके सुरक्षित स्थान पर रखें। विभाग ने यह भी कहा है कि मौसम सामान्य होने के बाद ही बुवाई शुरू करें, ताकि बीज खराब होने से बचाया जा सके।