
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के उत्तरीपूरा में आज सुबह 5 बजे से 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग द्वारा की गई इस रोस्टिंग से स्थानीय उपभोक्ता परेशान रहे।
शिव शंकर, असलम, रामकिशन, अनिल, सुनील, दयाराम, उर्मिला, आरती और पूजा जैसे कई उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह 5 बजे बिजली कटने से उनके रोजमर्रा के घरेलू कार्य प्रभावित हुए। घरों में बिजली न होने के कारण कई काम रुक गए।
बिजली विभाग के निर्मल कुमार कटियार ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है।
कटियार ने बताया कि रोस्टिंग अवधि समाप्त होने के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गई।





