
आ स. संवाददाता
कानपुर। पिछले सप्ताह आए चक्रवाती तूफान फेंगल के असर से गुरुवार को भी तूफानी हवाएं चल रही हैं। ऊपरी सतह के बादलों के कारण अधिकतम और न्यूनतम पारा भी चढ़ गया। कल का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का पारा तो 30 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार तेज जमीनी हवाएं चलती रहेंगी।
तूफान फेंगल तो शांत हो गया, लेकिन इसका असर अभी तक पड़ रहा है। पूर्वी क्षेत्र में ऊपरी सतह की ओर बादल बढ़ रहे हैं। अगले दिनों में ये बादल ज्यादा घने हो जाएंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तापमान इससे जरूर प्रभावित होगा।
दिसंबर माह का ये मौसम अचरज में डालने वाला है। इसने लोगों को सर्दी के बजाए गर्मी का अहसास करा दिया है। बंद हो चुके पंखे-एसी फिर चलवा दिए गए है। उत्तर पश्चिमी हवाएं कुछ समय के लिए ही चलीं, जिसके चलते मौसम में गर्मी बनी रही।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम पूरी तरह सर्द होने में अभी समय लग सकता है। उत्तर पश्चिमी हवाएं पूरी तरह नहीं चल पा रही हैं। पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी कम होने के कारण सर्दी पर इसका असर पड़ रहा है।
अभी तीन से चार दिन का समय तेज सर्दी की वापसी में लग सकता है। तूफान के कारण उत्तर पश्चिमी हवाएं पूरी तरह दबाव नहीं बना पा रही हैं। इससे मौसम में गर्मी हो रही है और ठंड का अहसास नहीं हो रहा है।