November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  लगातार दो दिन बारिश के बाद बुधवार को हल्की धूप निकली। दो दिन की बारिश से तापमान में करीब चार डिग्री की कमी दर्ज की गई। आईएमडी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार न्यूतनम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। बुधवार को बादलों के बीच धूप निकली। बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है । 30 और 31 अक्टूबर को फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।
इतना ही नहीं बुदेलखण्ड व कानपुर मंडल के ज़िलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि मौसम में इन परिवर्तनों के बाद आने वाले दो दिनों में तापमान भी दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है, जिससे सुबह और शाम की ठंड बढ़ेगी।
डा. पांडेय ने बताया कि मोंथा के साथ साथ अरब सागर में एक अतिरिक्त साइक्लोन बना हुआ है। यह दोनों साइक्लोन बारिश की वजह बन रहे हैं। यदि यह दोनों आपस मे टकराते हैं तो बारिश की गतिविधियां दो से तीन दिन और बनी रहेंगी। 24 से 48 घंटों में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी पहाड़ों में आएगा। इसी के साथ मोंथा भी आगे बढ़ेगा। यदि यह पश्चिम की ओर बढ़ा और सभी कनेक्ट हुए तो बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।