December 13, 2024

—परिजनों ने रंजिशन हत्या कर शव को फेके जाने का लगाया आरोप।

आ.स. संवाददाता

कानपुर। नगर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। जिसकी जांच करने पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
मृतक की जानकारी देते हुए एडीसीपी दक्षिण मनोज पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान बगाही भट्ठा निवासी संतोष साहू उर्फ भवानी (42) के रूप में हुई है। वह अंडे का ठेला लगाता था। संतोष के बड़े भाई देवी प्रसाद ने जानकारी दी कि पिछले 2 दिन से वह ठेला नहीं लगा रहा था। सोमवार रात 8 बजे घर से निकला था, इसके बाद वह  घर लौटकर नहीं आया। उसकी पत्नी संजू अपने दो बच्चों आर्यन और सनी को भेजकर देर रात तक पता लगाती रही, लेकिन संतोष का कोई सुराग नहीं मिला। 
क्षेत्रीय लोंगो को मंगलवार सुबह बाबूपुरवा में बंद पड़े पुत्तीलाल पेट्रोल पंप पर एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा दिखा। जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव की जांच की। जेब में मिले कागजात से युवक की शिनाख्त संतोष उर्फ भवानी के रूप में हुई। उसके परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाते हुए बाबूपुरवा थाने में तहरीर दी है। बाबूपुरवा पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

घटना के विषय में मृतक संतोष की पत्नी का आरोप है कि उसके पति भवानी की इलाके के एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। एक अक्टूबर को मृतक को गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत बाबूपुरवा पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने मृतक की कोई सुनवाई नहीं की। इस वजह से विवाद और बढ़ता चला गया और उनके पति की हत्या कर दी गई है।