
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ। पुरवामीर स्थित कनपुरिया ढाबा के पास हाइवे किनारे खड़ी डीसीएम से एक बाइक सवार टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
फतेहपुर निवासी मोहम्मद राजू बाइक से फतेहपुर से कानपुर जा रहे थे। पुरवामीर ओवरब्रिज के समीप डीसीएम टायर में हवा भरने के लिए खड़ी थी। राजू की बाइक इस डीसीएम से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुरवामीर पुलिस ने घायल को सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम लगभग आधे घंटे से हाईवे किनारे तिरछी खड़ी थी। कई लोगों ने चालक को वाहन आगे खड़ा करने की चेतावनी दी थी। लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। महराजपुर पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।