December 12, 2024

कानपुर। नगर में नगर निगम की जमीनों पर अनगिनत कब्ज़े है जिसमे आम जनमानस की सुविधा के लिए बनाए गए फुटपाथ और सड़के तक भी नही बचें है। खासतौर से मार्केट एरिया और चौराहें जिनमे फुटपाथ पर दुकानदार का सामान इस कदर  रखा होता है की रास्ता तक बंद होता है आप निकल नही सकते और चौराहें में हाथ ठेलों का जमावड़ा रहता है की मंडियां बन गई है लोगों का आना जाना मुश्किल है लेकिन नगर निगम जगत भी है विशेष परिस्थितियों में जैसे ऊपर से कोई आदेश हो या स्वयं विभाग को कोई आपत्ति हो तब आज विजय नगर में स्थित फल मंडी में हुई नगर निगम के सफाई कर्मचारी की पिटाई की घटना के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए अवैध फल मंडी को ही खाली करवा दिया। मंगलवार को विजय नगर में उस वक्त हंगामा हो गया, जब चोरी के आरोप में पुलिस कर्मी ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी को पीट दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे नगर निगम यूनियन के कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। वही सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था को ठप कर जमकर हंगामा किया। विजय नगर स्थित ऋचा इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल में मनमोहन सोनी व श्याम मोहन सोनी फल की दुकान लगाते हैं। मनमोहन सोनी ने 4 दिन पहले सफाई कर्मचारी दीपू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चौकी में तहरीर दी थी। मंगलवार को चौकी इंचार्ज ने फल विक्रेता की शिकायत पर सफाई कर्मचारी दीपू को पीट दिया। सफाई कर्मचारी ने अन्य साथियों व नगर निगम कर्मचारी यूनियन को सूचना दी। यूनियन नेता रमाकांत मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।  हंगामा बढ़ता देख फजलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कर्मचारियों ने फल विक्रेता के खिलाफ तहरीर भी दी। पुलिस ने फल विक्रेता को हिरासत में ले लिया है। इस बीच, किसी ने बड़ा बलवा होने की अफवाह फैला दी। जिसकी सूचना मिलने पर उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और स्तिथि को बिगड़ने से रोकते हुए सभी समझाकर शांत किया। यह सूचना नगर निगम मुख्यालय के प्रवर्तन विभाग को मिलते ही वह सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंच गया। सालो से चल रही अवैध फल मंडी को अवैध फल दुकानदारों ओर अन्य ने सड़क के दोनों तरफ सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे नगर निगम के बुलडोजर ने सड़क और फुटपाथ घेरे फल की दुकाने ,पान की गुमटियां के कब्जों का ध्वस्तीकरण कर दिया। इस दौरान फल दुकानदारों ने हंगामा भी किया लेकिन दस्ते के आगे उनकी एक नहीं चली।
नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने फल विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए सभी को फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए। दस्ते ने मुख्य आरोपी फल विक्रेता से 30 हजार रुपए  जुर्माना और अन्य फल विक्रेताओं से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला।