कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) अब अगले महीने ही होने के आसार नजर आ रहे हैं।हालांकि नियमो के अनुसार 30 सितंबर के अन्त तक संघ की एजीएम सम्पन्न हो जानी चाहिए लेकिन संघ के भीतर अभी भी एजीएम के लिए सुगबुगाहट नही सुनायी दे रही है। एजीएम के लिए संघ की ओर से अभी तक किसी भी सदस्य और पदाधिकारियों को किसी प्रकार का नोटिस जारी नही किया गया है। नियमो के अनुसार एजीएम के 21 दिन पूर्व संघ के सदस्यों को नोटिस भेज दिया जाना चाहिए और सदस्य उसका इंतजार कर रहे है। नियमो का उल्लंघन करने की दिशा में देखते हुए कई जिला संघ के सदस्यों ने बीसीसीआई से यूपीसीए को डिबार्ड करने की अपील की है। बोर्ड को भेजे गए शिकायती पत्र और मेल में यह बताया गया है कि नियमो का उल्लंघन करने में सबसे ऊपर प्रदेश संघ है जिसको पूर्व सचिव अपने स्तर से चलाने का पूरा प्रयास करते आ रहे हैं। बोर्ड की एजीएम में संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी अभी तक किसी भी सदस्य की नियुक्ति नही की जा सकी है। प्रदेश की एजीएम में बोर्ड में प्रतिनिधि भेजने के लिए नियुक्ति की जाती है। माना जा रहा है कि इस बार बोर्ड में प्रतिनिधि की नियुक्ति पहले ही कर दी जाएगी जबकि बाद में घोषणा करना महज औपचारिकता मात्र ही रहेगी। पूर्व में सितंबर महीने में संघ की एजीएम की बैठक होना निश्चित हुआ था। एपेक्स कमेटी में बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। जिसमें कुछ नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि कुछ बड़े कद्दावर पदाधिकारी किनारे लगाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि संघ के दो पूर्व सचिवों के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है जिसके चलते इस वर्ष समय से एजीएम नहीं हों पाई है। इससे पहले भी कई विवादों के चलते 42 वर्षों में पहली बार साल2021 में यूपीसीए को बीसीसीआई की एजीएम से बाहर कर दिया गया था। इस बार संघ के जिम्मेदार इस मसले पर गंभीर हों गये है। सभी तरह विद्रोही सुरों को समायोजित करने का प्लान तैयार कर लिया गया है। यूपीसीए ने 25 सितंबर को अपेक्स कमेटी की बैठक बुलाई है। लखनऊ में होने वाली इस बैठक को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपीसीए के सूत्र बतातें हैं कि साल में चार बार एपेक्स कमेटी की बैठक अनिवार्य है जबकि इस बार के सत्र में केवल तीसरी बार ही इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है जो भी नियमों के विरुद्ध है, माना जा रहा है कि इस बैठक में एजीएम की तारीख भी तय की जा सकती है। यूपीसीए के एक पदाधिकारी के अनुसार संघ की एजीएम बैठक को लेकर फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है लखनऊ में होने वाली बैठक में तारीख निश्चित की जा सकती है। अब बीसीसीआई की होने वाली एजीएम के चलते यूपीसीए की भी एजीएम आगे बढ सकती है। यूपीसीए के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ के सदस्य और पदाधिकारी यूपीपीएल में व्यस्त रहे इसलिए एजीएम नही हो सकी।प्रदेश संघ जल्द ही एजीएम कर अहम निर्णय लेगा।