January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद से आक्रोश में हैं। एसोसिएशन के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से लेकर नवाबगंज इंस्पेक्टर तक सभी से मुलाकात कर जल्द घटना का खुलासा करने की मांग रखी है । पुलिस अधिकारियों ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। नवाबगंज में हुए ज्वैलर्स के यहां 1.25 करोड़ की चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई है। हालांकि पुलिस को अब तक चोरी करने वाले आरोपीयों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
नवाबगंज में ज्वैलर जुगुल किशोर की घर के नीचे श्री स्वामी दरबार हरी शंकर सर्राफ नाम से दुकान है। जुगल किशोर के यहां सोमवार की देर रात चोरों ने घुसकर ज्वैलरी की दुकान से आधा किलो सोना और 1.25 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलकार मौके पर जांच कराई थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चोरी की घटना के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई है। जिसमें सर्विलांस और सीसी टीवी पर अलग अलग टीमें काम कर रही है। कुछ फुटेज हाथ लगे हैं। जिसके जरिए आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना स्थल के आसपास के डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर रही है। जिससे यह पता चल सके कि चोर किस रास्ते से आया था। उसका रूट मैप तैयार कर पुलिस को और भी जानकारी मिलने की सम्भावना है।
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा और महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल अन्य पदाधिकारियों के साथ जुगुल किशोर की दुकान पर पहुंचे। पुष्पेन्द्र जायसवाल ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी से मुलाकात हुई है, सभी ने आश्वासन दिया है कि जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।