आ स. संवाददाता
कानपुर। सुपीरियर क्रिकेट क्लब के संस्थापक सदस्य रहे स्व .आनन्द राव पाटिल की स्मृति में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उनके शिष्यों की ओर से आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी क्लब के सचिव आफताब खुर्रम और आयोजन सचिव विकास सिंह ने संयुक्त रूप से साझा की है।
दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने मान्यता प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि हरा पत्ता कप के नाम से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर साउथ मैदान पर किया जाएगा।
ये प्रतियोगिता 35 ओवरों की होगी, जिसमें नगर की सीनियर टीमों को ही शामिल किया जाएगा।
10 फरवरी से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीमें प्रतियोगिता सचिव प्रमोद पाटिल से कानपुर साउथ मैदान पर सम्पर्क कर सकती हैं।