
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर कस्बे के लक्ष्मीबाई नगर में एक ट्रक चालक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंदर से बंद दरवाजा तोड़ शव को फांसी से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान नंदू उर्फ सुदई निवासी विरोहन, कानपुर देहात के रूप में हुई है। वह अविवाहित थे और पेशे से ट्रक चालक थे। दीपावली पर नंदू अपनी ननिहाल, लक्ष्मीबाई नगर बिल्हौर में आए थे और तभी से वहीं रह रहे थे।
मृतक के परिजन आशीष राठौर ने बताया कि नंदू शराब पीने के आदी थे। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। देर तक जब वह बाहर नहीं आए, तो परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर उनका शव छत के कुंडे से लटकता मिला, जबकि कमरा अंदर से बंद था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





