September 15, 2024
कानपुर। कई दिनों के अवकाश के बाद शुक्रवार को राज्य पुलिस में भर्ती के लिए चौथे चरण की परीक्षा पुलिस के ही कडे सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गयी। चौथे दिन की परीक्षा में शुक्रवार को नगर के 69 केन्द्रों  पर 50 हजार से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। नगर के परीक्षा केंद्रों के बाहर भी देर रात से अभ्यर्थी आने शुरू हो गए थे। केंद्र के अंदर जाने से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा ।परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सेंटरों की निगरानी सीसीटीवी से की गई । कानपुर में कुल 69 सेंटरों को सीसीटीवी से लैस किया गया। हर सेंटर में एक इंस्पेक्टर और दो से तीन दरोगा और सिपाही की तैनाती की गई। अभ्यर्थियों की पहले पुलिस एक-एक सामान की जांच कर रही थी । सेंटर के बाहर कलावा तक उतरवा दिया गया और केन्द्रर पर प्रवेश से पहले अभ्य र्थियों का सबसे पहले फिंगर प्रिंट स्कैन किया गया। 3 लेयर सिक्योरिटी प्रॉसेस पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी को कक्ष में प्रवेश दिया गया।  सबसे पहले परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर तलाशी ली गई । इसके बाद अंदर उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई , फिर क्लास रूम के अंदर जाने से पहले उनकी तलाशी हुई । इसके बाद क्लास के अंदर भी कभी भी किसी की तलाशी ली जा रही थी । परीक्षार्थियों ने कहा कि जिस तरह से सख्ती दिख रही है उससे उम्मीद तो ये ही है कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।कानपुर नगर में कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के लिए एक जनपदीय नोडल अधिकारी, एक सहायक नोडल अधिकारी, 04 जोन नोडल अधिकारी, 04 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम बनाये गए थे जिससे परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखी गयी।परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 05 पुलिस उपायुक्त, 05 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल एवं सिपाही , 329 महिला मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *