कानपुर। इंडिया टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने चयन को सार्थक बनाते हुए दमदार बालिंग कर भारतीय चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजी की लिस्ट में रहने के संकेत दे दिए है। लगातार तीसरे मैच में आकाश का उम्दा प्रदर्शन रहा। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर आकाश ने दो विकेट झटक उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ग्रीनपार्क में मौजूद दर्शकों ने आकाश का उत्साहवर्धन किया तो साथियों ने हौसला बढ़ाया। कुल मिलाकर बादलों की आंख मिचौली के बीच ग्रीन पार्क में दूसरे टेस्ट का पहला सत्र शुक्रवार को आकाश दीप के नाम रहा। टीम इंडिया के तेज बॉलर आकाश दीप ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला। वहां भी अच्छी गेदबाजी की थी। शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को निराश नहीं किया। आकाश दीप ने सादमन इस्लाम और जाकिर का विकेट लिया। जाकिर खाता भी नही खोल पाए थे, जबकि सादमन को २३ रन पर एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। लगातार दो ओवरों में आकाश ने दो विकेट लेकर आकाश ने इंडिया टीम के चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपने रहने के संकेत दे दिए है। दो विकेट लेने वाले आकाश का दर्शकों और भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने हौसला बढ़ाया। वह बांग्लादेश के बैट्समैनों के लिए राउंड द विकेट करते हुए गेंद को दोनों ओर स्विंग करने में सफल रहे। आकाश की सटीक लाइन लेंथ से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सामंजस्य बैठाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।