— एनजीओ और पुलिस फोर्स ने तीन मंदिरों से कब्जे हटवाये
—मूर्तियां खंडित और गंदगी मिली, अब शुरू होगा पूजा-पाठ
— चमनगंज, बेकनगंज में 125 से ज्यादा मंदिरों पर कब्जा
आ स. संवाददाता
कानपुर। सम्भल में भारी बिजली चोरी पकड़ने के दौरान पुलिस प्रशासन ने दशकों से कब्जा करके बंद कर, अतिक्रमण में दबा दिया गया मंदिर खुलवाया। वहां पूजा पाठ भी शुरू करवाया। पर अब कानपुर महानगर के चमनगंज और बेकनगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में तिरस्कृत पड़े मंदिरों की बारी है। गुरुवार को कानपुर के घनी आबादी वाले मुस्लिम क्षेत्र में स्थित तीन मंदिर से कब्जा हटाए गए। यहां सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। एक शिव मंदिर और दो हनुमानजी के मंदिर बताए जा रहे हैं। हीरामनका पुरवा के तिरपाल वाले मैदान और यहीं के जुगियाना में कुछ अन्य मंदिरों को जल्द माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा। यहां कहीं मंदिर में टेलर की दुकान खुली है, तो कहीं बिजली चोरी में धरे गए माफिया का कब्जा है। यह सभी मंदिर हीरामनका पुरवा पेंचबाग में करीब 200 मीटर की दूरी में हैं। दशकों से कब्जा करके बंद कर दिए गए थे। अब इन मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू कराया जाएगा।
—कहीं मंदिर में खुली टेलर की दुकान तो कहीं बिजली चोरी में धरे गए माफिया का कब्जा
सूत्रों के अनुसार बेकनगंज थानाक्षेत्र के हीरामनका पुरवा के तिरपाल वाला मैदान के अंदर और जुगियाना के बाहर तीन और भी अति प्राचीन शिव मंदिर हैं। जिनमें से एक को भूमाफियों ने शिवलिंग और हनुमान प्रतिमा खंडित करके, चबूतरा तोड़कर, कब्जा कर लिया है। वहीं बाहर एक दूसरे मंदिर में तो न्यूटी नाम के शातिर ने मंदिर पर कब्जा करके करिश्मा टेलर नाम से दुकान खोल रखी है। बताया गया की न्यूटी नाम के इस शातिर ने मंदिर की छत और दीवारों पर से सारी मूर्तियां तोड़कर उनको अपनी दुकान के फर्श पर लगा रखा है। अब सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ब्यूटी से और तिरपाल वाला मैदान के अंदर वाले मंदिर को छुड़ाएगी। बेकनगंज के हीरामनका पुरवा में मंदिर कब्जाने वालों में शरीफ भिश्ती, न्यूटी, कलीम आदि उन माफियाओं के नाम आ रहे हैं, जो हाल में ही उपचुनाव के दौरान बिजली विभाग के छापों में सैकड़ों कटिया लगाकर बिजली चोरी करते और समानांतर केस्को चलाते मिले थे। अकेले तिरपाल वाले मैदान में ही पीसी एक्ट के अंतर्गत 10 एफआईआर केस्को विजलेंस ने दर्ज की थीं।
गुरुवार को सुबह से हीरामनका पुरवा में मंदिरों की साफ-सफाई के दौरान यहां पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, हिंदू संगठन का दावा है कि कानपुर में 125 से ज्यादा मंदिरों पर कब्जा हो गया है। उन्हें कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी उर्फ डब्बू बाबा ने कहा, शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में सैकड़ों मंदिरों पर कब्जा करके दुकानें खोल दी गई हैं। मंदिरों को पूरी तरह से खंडित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी उसके अवशेष हैं। इसी क्रम में हीरामन का पुरवा पेंचबाग के शंकर जी का मंदिर और दो हनुमान मंदिरों को कब्जामुक्त कराया गया है। इस मामले में बेकनगंज थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर, डीएम को लेटर लिखा था। जांच में यह सही पाया गया कि मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया है।
इसके बाद संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुधीर चंद्र द्विवेदी, महामंत्री प्रेम कुमार दीक्षित उर्फ गोपाल, कोषाध्यक्ष हरी कृष्ण शुक्ला और रवि शंकर तिवारी समेत कई लोग गुरुवार को मंदिरों पर पहुंचे।पुलिस की मौजूदगी में संगठन के पदाधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई की। पुलिस ने दल-बल के साथ मंदिरों पर कब्जा करके बनाई गईं दुकानों को खाली कराया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। मंदिर पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। जल्द ही मंदिरों का मेंटीनेंस, मूर्ति स्थापना और पूजा-पाठ शुरू कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने बताया कि मुस्लिम आबादी वाले केडीए के जोन-1 में आरटीआई की सूचना के मुताबिक 325 से ज्यादा मंदिर हैं। इसमें से 125 से ज्यादा मंदिरों पर कब्जा हो चुका हैं। संगठन ने कड़ी मशक्कत से कब्जा हो चुके 35 मंदिरों को तलाश कर दिया है। यह मंदिर पूरी तरह से अपना अस्तित्व खो चुके हैं। इन पर गंदगी का अंबार और मूर्तियां खंडित हैं। अधिकांश हनुमान और शिव मंदिर हैं। जल्द ही इन सभी मंदिरों को कब्जामुक्त कराया जाएगा।