November 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के राष्ट्रीय पैरा टेबिल टेनिस खिलाडी अभिषेक कुमार सिंह एवं शिवम पाल 13 से 15 अप्रैल तक अम्मान के जाइन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लोक निर्माण विभाग कानपुर मे अवर अभियन्ता पद पर कार्यरत अभिषेक ने अभी हाल ही में बड़ौदरा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय पैरा टेबिल टेनिस चैम्पियन‌शिप में उत्तर प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता था।इससे पहले नई दिल्ली में आयोजित खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2020 में रजत पदक अर्जित किया था।
वहीं आयकर विभाग कानपुर में कार्यरत शिवम पाल ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड व खेलो इण्डिया पैरा गेम्स में रजत पदक प्राप्त किया था। उक्त प्रदर्शनों के चलते उनका चयन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वर्तमान में दोनो ही खिलाडी द स्पोर्टस हब पलिका स्टेडियम कानपुर में कोच सत्यम मिश्रा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
दोनों ही खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए  उत्तर प्रदेश टेबिल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सजीव पाठक, सचिव सजय टंडन आदि लोगो ने बधाई दी है।