June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
एक युवक ने गुरुग्राम जिले के मानेसर में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद सोनू नाम के शख्स ने महिला की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की। पुलिस ने सोनू से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि आईएमटी चौक के नजदीक ओएमटी टावर के पास बनी झुग्गियों में एक महिला का मर्डर हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और मानेसर थाने में सूचना भेजी गई। मानेसर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां एक महिला मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सुरक्षित किया। मौके पर फोरेंसिक टीम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीमों को बुलाकर जांच शुरू की गई। 

प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की पहचान नैंसी के रूप में हुई, जिसे उसके पति सोनू ने अपनी पत्नी बताया। सोनू मूल रूप से कानपुर नगर के टेन्डा गांव का निवासी है और दोनों करीब 5 महीने पहले मानेसर आए थे, जहां वे झुग्गियों में रहते थे। सोनू किराए का ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र ने संदेह के आधार पर सोनू को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ शुरू की। आरोपी ने नैंसी की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोनू और नैंसी की शादी 2022 में हुई थी और उनका एक 9 महीने का बेटा है।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और नैंसी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद नियमानुसार मामला दर्ज किया जाएगा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।