आ स. संवाददाता
कानपुर। दुबई में काम करने वाले एक युवक और उसके पिता को निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर दम्पति ने 42.29 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। पीड़ितों ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक जो ट्रांजेक्शन किए गए हैं उसके सबूत जुटाए जा रहे हैं।
परेड स्थित नवाब इब्राहिम का हाता निवासी अब्दुल करीम का बेटा तलाह करीम दुबई में प्राइवेट नौकरी करता है। अब्दुल के मुताबिक उनके बेटे के मोबाइल पर सन ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर एण्ड ब्लूचिप ग्रुप आफ कम्पनीज के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने संपर्क किया और कम्पनी की कई निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उसने यह भी बताया कि कम्पनी भारत में भी काम कर रही है। भारत में निवेश की कई अच्छी योजनाएं चल रही हैं। जिसमें 36 माह से 46 माह के अन्दर निवेश की गई धनराशि दोगुना हो सकती है। इस पर तलाह ने पिता अब्दुल से निवेश करने की इच्छा जताई। इसके बाद कम्पनी के मालिक रवीन्द्र नाथ सोनी निवासी जे.डी.18, खिरकी एक्सटेंशन, मालवीय नगर, नई दिल्ली से मुलाकात हुई। उन्होने भी निवेश करने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अब्दुल के मुताबिक रविन्द्र सोनी की बातों में आकर अब्दुल करीम ने कम्पनी के खाते में 42.29 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद जब कम्पनी के मालिक से अन्य माध्यमों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो सभी नम्बर बंद हो गए और ऑनलाइन सम्पर्क भी खत्म कर दिया गया। अब्दुल के मुताबिक उनका पैसा लेकर रविन्द्र और उसकी पत्नी भूमिगत हो गए हैं।
इंस्पेक्टर कोतवाली के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और ट्रांजेक्शन के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।