April 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  थाना महाराजपुर क्षेत्र में ग्राम हाथीपुर में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है । घटना में मनोज सिंह उर्फ कुल्लन और उनके बेटे आदर्श सिंह ने पड़ोसी अनुज सिंह और उनके ममेरे भाई अजय सिंह पर हमला कर दिया।
पीड़ित अनुज सिंह के अनुसार, वह अपने चचेरे भाई अजय के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी उनके पड़ोसी मनोज सिंह और उनका बेटा आदर्श लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों व लात-घूसों से दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

दूसरे पक्ष ने भी उनके खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, मामले में कार्रवाई की जाएगी।