July 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
के नौबस्ता क्षेत्र में एक युवक दादा के सामने उनके पौत्र को उठा ले गया। आरोपी अर्द्धनग्न अवस्था में था। वहीं दादा घुटनों के दर्द से पीड़ित रहते हैं। इसके बाद भी उन्होंने आरोपी का पीछा किया। आरोपी मासूम को लेकर एक खाली प्लाट में दाखिल हो गया और वहां पर मासूम के कपड़े फाड़ दिए। पीछे से दादा भी पहुंच गए और उनके शोर मचाने पर अन्य पड़ोसी भी आ गए। तब जाकर लोगों ने मासूम को तो बचाया ही। पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां भीड़ ने आरोपी को नौबस्ता पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। वहीं आरोपी के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वो मानसिक बीमार है और उसका इलाज चल रहा था।
राजीव नगर नौबस्ता निवासी किराना कारोबारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर वो किसी काम से निकले थे। इधर उनका ढाई साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। कारोबारी के वृद्ध पिता घर के मेन गेट पर ही खड़े हुए थे। इतनी देर में पड़ोस में रहने वाला राजू पाल अर्द्धनग्न अवस्था में आया और पिता के सामने ढाई साल के बेटे को उठाकर भागने लगा।
कारोबारी के मुताबिक पिता के घुटनों में पुरानी दर्द की समस्या है। जब राजू बेटे को लेकर भगाने लगा तो पिता ने कारोबारी को फोन किया और फिर खुद दर्द होने के बाद भी राजू पाल के पीछे भागे। कारोबारी ने बताया कि आरोपी बच्चे को लेकर घर से 300 मीटर दूर एक खाली प्लॉट पर ले गया। वहां की बाउंड्री वॉल फांदकर वो प्लॉट के अंदर चला गया।
प्लॉट के अंदर पहुंचने के बाद उसने बच्चे के भी कपड़े फाड़ दिए मगर तब तक पिता शोर मचाते हुए वहां पहुंच गए। उनके शोर मचाने पर आस पड़ोस में रहने वाले अन्य लोग भी निकल आए। सभी लोग खाली प्लॉट पर पहुंचे और राजू पाल को पकड़कर बच्चे को बचा लिया।
इसी दौरान कारोबारी के पिता ने डायल 112 पर भी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहां पर भीड़ ने आरोपी राजू पाल को पुलिस को सौंप दिया।
इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राजू पाल मानसिक तौर पर बीमार रहता है। उसका इलाज भी चल रहा है। इधर कुछ समय से उसकी दवाएं बंद थी। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है मामले की जांच करने के साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।