October 5, 2024

कानपुर। बदलते मौसम से आम आदमी को सामान्य जन जीवन  में  बहुत  कुछ झेलना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिस के बाद भी भूखे जानवर का पेट भरने की गरज से घर से निकले बुजुर्ग को मौसम की मार ने बुरी तरह से घायल कर दिया। रेउना में खेत में भैंस चरा रहा एक बुजुर्ग आकाशीय  बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। रुक- रुक कर हो रही बारिश के बीच तेज आवाज के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग झुलस गया। किसानों ने बुजुर्ग को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग को  हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।रेउना थाना क्षेत्र के शाखा जनवरा गांव निवासी 60 वर्षीय लालाराम रेउना थाने पर चौकीदार रहे हैं। वह खेतों में रोज की तरह अपनी भैंस को चराने के लिए लेकर गए थे। रुक -रुक कर हो रही बारिश में वह खेत के एक किनारे छाता लगा कर बैठ गए। तभी गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली खेत में स्थित पेड़ पर जा गिरी। जिसकी चपेट में बुजुर्ग आ गए ।अगल बगल के खेतो में काम कर रहे लोगों ने उन्हें  घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बुजुर्ग की हालत सामान्य बताई जा रही है। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि लेखपालो  को अपने -अपने क्षेत्र में हुई घटनाओं की जानकारी देने के लिए कहा गया है।लेखपालों से मिली रिपोर्ट के आधार पर दैवीय आपदा राहत कोष से मदद दी जाएगी।