December 12, 2024

कानपुर। अनेकों मामलों में वांछित होकर चर्चित रहे सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी के सहयोगी भी अपराध करने में उनसे पीछे नहीं है। विधायक का संरक्षण पाकर खुद भी पार्षद रहे आरोपी ने खुली दबंगई करके सरकारी संपत्ति कब्जा कर ली। जेल में बन्द होने पर भी अपने खिलाफ शिकायत करने वाले की एक्सीडेंट करवाकर  हत्या करवा दी और जेल से छूटने के बाद परिवार से पांच लाख की रंगदारी मांगी।

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के साथी सपा के पूर्व पार्षद मुरसलीन खां उर्फ भोलू समेत तीन लोगों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।  एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि भोलू गैंग ने बंद रेलवे फाटक उखाड़कर फेंक दिया और रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया।  
कर्नलगंज में रहने वाले इंजीनियर शहनवाज के अनुसार पड़ोसी शानू उर्फ पिंटू, पूर्व पार्षद मुर्सलीन खां उर्फ भोलू क्षेत्र में गुंडई और दबंगई करके अवैध वसूली करते हैं। भोलू और शातिर शानू उर्फ पिंटू ने जनवरी में कर्नलगंज स्थित रेलवे का फाटक उखाड़कर बेच दिया और वहां पर अवैध निर्माण करा लिया। शहनवाज के पिता नायब आलम ने  उन लोंगो के अवैध निर्माण की शिकायत कर दी। 
इरफ़ान सोलंकी के साथ ही जेल में बन्द भोलू ने जेल से उनके पिता को जान से मरवा देने की धमकी दी थी । धमकी देने के दो माह बाद पिता की रोड एक्सीडेंट में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जेल से आने के बाद भोलू, शानू और उनके गैंग के अन्य शातिर उनसे पांच लाख की रंगदारी भी मांग रहे हैं। वो धमकी दे रहे हैं कि उन्हें व उनके परिवार को उनके बाप जैसा अंजाम भुगतना होगा क्योंकि उनका लाखों का नुकसान हुआ है।
मुकदमे के बारे में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि मामले में पूर्व पार्षद भोलू उर्फ मुर्सलीन खां तथा  शानू उर्फ पिंटू के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।