
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को नानामऊ अंडरपास के पास से पकड़ा, उनके पास से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मंगलवार को एक बाइक एजेंसी में कार्यरत रजत शर्मा की बाइक चोरी हुई थी। पुलिस की जांच में यह सफलता मिली।
गिरफ्तार युवकों की पहचान विमलेश कुमार और सौरभ कुमार दोहरे, दोनों निवासी ठठिया कन्नौज के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया, साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उनका किसी संगठित गिरोह से संबंध है।





