June 16, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर । नगर के समग्र एवं सुनियोजित विकास के साथ-साथ आम जनमानस के हित में शहर के विकास के लिए कानपुर  विकास प्राधिकरण, कानपुर की 142वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण परिसर में प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। 

कानपुर विकास प्राधिकरण की गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई ।

इस बैठक में भवन निर्माण एवं विकास उपविधि – 2008 के अध्याय-8 के प्रस्तर – 8.4 (ट) तथा प्रस्तर – 8.4 (6) में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया ।

भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 15.11.2016 द्वारा प्रख्यापित भारतीय तार मार्ग के अधिकार नियम, 2016 में भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 07.08.2023 द्वारा किये गये संशोधनों को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया ।

भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत कानपुर विकास क्षेत्र की जी०आई०एस० बेस्ड महायोजना-2031 (प्रारूप ) पर सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में गठित शासकीय समिति के निर्देशों के अनुपालन / अन्य त्रुटियों के परिप्रेक्ष्य में संशोधित कानपुर महायोजना – 2031 ( प्रारूप ) के अनुमोदन के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया ।

कानपुर विकास प्राधिकरण में क्रियाकलापों के सुधार एवं प्रस्तावित परियोजनाओं के तीव्र एवं सुगम क्रियान्वयन के दृष्टिगत् नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेन्टर सर्विसेज इन्कोर्पोरेटेड (छ) में इम्पैनल्ड टियर -1 एवं टियर -2 की प्रतिष्ठित कन्सल्टेन्सी फर्म इत्यादि के माध्यम से नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेन्टर सर्विसेज इन्कोर्पोरेटेड द्वारा निर्धारित दरों पर कन्सल्टेन्ट रखें जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

कानपुर विकास प्राधिकरण की न्यू कानपुर सिटी योजना के प्रारम्भिक ले-आउट की सैद्धान्तिक अनुमोदन के उपरान्त योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया ।

कानपुर विकास प्राधिकरण की ग्राम उचटी में आवासीय योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लैण्ड पूलिंग के माध्यम से प्रस्तावित किये जाने के सम्बन्ध में पीपीपी मॉडल पर लैण्ड पुलिंग कर योजना विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया ।

मेसर्स सुप्रीम इण्डस्ट्रीज लि० द्वारा आराजी संख्या – 135, 136, 137 व 141 जैनपुर, तहसील-अकबरपुर, जिला – कानपुर देहात ( कुल भूमि 2.8895 हेक्टेयर ) ग्राम का भू-उपयोग अकबरपुर-माती महायोजना – 2021 में कृषि से वृहद उद्योग किये जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

टीओडीजोन में स्थित प्राधिकरण की नियोजित, विकसित योजनाओं एवं पूर्ववर्ती संस्था कानपुर इम्प्रूवमेन्ट ट्रस्ट, कानपुर डेवलपमेन्ट बोर्ड द्वारा विकसित योजनाओं में टीओडी नीति के प्राविधान लागू किये जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया ।

मेसर्स माईकार प्रा.लि. को  आराजी संख्या – 685 (पार्ट), ग्राम सचेण्डी, कानपुर नगर पर प्रस्तुत वर्कशाप का महायोजना जोनिंग रेगुलेशन में विशेष अनुमति से अनुमन्य क्रियाओं की अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में विचारोपरान्त प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

मेसर्स प्लस नाईनवन कानपुर पार्क एलएलपी को  आराजी संख्या – 983, राजस्व ग्राम-सचेण्डी कानपुर नगर क्षेत्रफल (4.4027 हेक्टेयर) की भूमि का कानपुर महायोजना -2021 में कृषि भू–उपयोग से औद्योगिक भू–उपयोग में परिवर्तन किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया । 

यूपीएसआरटीसी व कानपुर विकास प्राधिकरण के मध्य हुए एमओयू के अन्तर्गत निर्मित शापिंग माल कम आफिस व होटल हेतु प्राधिकरण द्वारा निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के साथ निष्पादित अनुबन्ध को फोरक्लोज किये जाने, परिवहन निगम के स्वामित्व की 2500 वर्गमी0 अतिरिक्त भूमि का वर्तमान डीएम सर्किल रेट के अनुसार धनराशि निर्गत किये जाने व निर्मित शॉपिंग माल कम आफिस व होटल को जहॉ है जैसा है के आधार पर विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा ईओआई प्रकाशित कर विश्लेषण किये जाने के निर्देश दिये गये ।

भूखण्ड संख्या-13, योजना – 7, गुटैया, कानपुर नगर का तलपट मानचित्र में भू-उपयोग परिवर्तन,संशोधन कर आवासीय से सार्वजनिक, अर्धसार्वजनिक सुविधाएं  किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव को पुनः परीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये ।

मेसर्स जे.के. अर्बन स्कैप्सडेवलपर्स लि. के  आराजी संख्या – 372, 373, 562 / 1, 562 / 2, 562 / 3, 375, 560, 378, 367, 370 व 559 राजस्व ग्राम – जूही खुर्द, कानपुर नगर क्षेत्रफल (8.7384 हेक्टेयर ) की भूमि का कानपुर महायोजना – 2021 में औद्योगिक भू–उपयोग आवासीय भू–उपयोग में परिवर्तन किये जाने  को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यो के लिये 2 जेसीबी क्रय किये जाने का  अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड बैठक के अन्त में मदन सिंह गर्व्याल, उपाध्यक्ष, का.वि.प्रा. द्वारा बैठक में आगमन हेतु सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए  बैठक का समापन किया गया। 

उक्त बैठक में जिलाधिकारी, कानपुर नगर जितेंद्र  कुमार सिंह,  सुधीर कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, जिलाधिकारी, कानपुर देहात के नामित प्रतिनिधि, केस्को, जल निगम, कोषागार, उद्योग, कानपुर मण्डल आदि विभागों के प्रतिनिधि, बोर्ड के नामित सदस्यगण प्रमोद अग्रहरी, अरूण कुमार गर्ग, कैलाश चन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं सौरभ देव, विशेष आमंत्रित  नीरज श्रीवास्तव, केडीए सचिव अभय कुमार पाण्डेय सहित प्राधिकरण बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।