December 3, 2024

कल पूरा देश राम लला मन्दिर आयोजन में प्रत्येक्ष और अप्रतेक्ष रूप से इसका साक्षी बना

संवाददाता।
कानपुर।
उत्तरप्रदेश के कानपुर बेकनगंज वा पीली कालूनी क्षेत्र के लोगो कौमी एकता मिसाल पेश की। कल यानी 22 जनवरी को पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ था। सभी लोग रामलला के दर्शन करना चाहते थे देश भर में जगह जगह आयोजन होरहे थे। समूचे कानपुर में भी राष्ट्रीय मुस्लिम मंच (सूफी संत मलंग ) मेंहदी हसन की एक ऐसी तशवीर आई जो हिन्दू मुस्लिम की एकता की शान है। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वालों में प्रदेश संयोजक शाह हुसैन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चुन्नीगंज के नगर निगम कब्रिस्तान में दरगाह शरीफ दिया जलाकर फातिहा पढा। रष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अशफ़ाक़ ने गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए लक्ष्मी पुरवा एल्डिको के सामने दरगाह शरीफ चादर वा दिया जलाकर सद्भाववा की मिसाल पेश की । वही जिला संयोजक अब्दुल मालिक ने भी सीता रसोई पूरे दस दिन से चला रहे है राम रहीम भंडारा का आयोजन कररहे है श्री राम आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर भर में पर्व बड़े हर्षहुल्लास के साथ मनाया गया। आयोजनों में मुहम्मद हसीन अंसारी, मुहम्मद शाहिद कुरैशी शीशे वाले, वासिफ कुरैशी आईटी सेल कानपुर , रफ़ीक़ अंसारी अतीक, शहनवाज उर्फ बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *