December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले वीआईपी लोगों के चार्टर्ड विमान दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष व्यवस्था की है। वीआईपी चार्टर्ड प्लेन कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और कुशीनगर एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के फिल्म स्टार पवन कल्याण के चार्टर्ड विमान 21 जनवरी को चकेरी एयरपोर्ट में उतरेंगे। इन दोनों के साथ ही 10 या 11 अति विशिष्ट लोगों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग चकेरी स्थित एयरपोर्ट पर कराई जाएगी। अति विशिष्ट लोगों को अयोध्या छोड़ने के बाद ये प्लेन चकेरी एयरपोर्ट आएंगे और बाद में अयोध्या से उन्हें लेकर आगे रवाना होंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के अति विशिष्ट लोग पहुंचेंगे। अयोध्या में विमानों के पार्किंग की सीमित व्यवस्था होने के कारण प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमानो समेत चार के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी पर अति विशिष्ट लोगों को लाने वाले प्लेन उतरेंगे और पास के शहरों के एयरपोर्ट पर खड़े होने के लिए चले जाएंगे। चकेरी में उतरने वाले चार्टर्ड प्लेन में अमिताभ बच्चन और पवन कल्याण के विमान भी शामिल हैं। ये विमान अति विशिष्ट लोगों को अयोध्या में उतारने के बाद 21 जनवरी को सुबह से शाम तक यहां पहुंच जाएंगे। तय समय के मुताबिक यहां से उड़कर अयोध्या पहुंचेंगे और अति विशिष्ट लोगों को लेकर गंतव्य शहर के लिए उड़ान भरेंगे। आठ से 10 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग प्रयागराज, सात से आठ विमान की गोरखपुर और चार से पांच विमान की पार्किंग कुशीनगर में कराने की व्यवस्था की गई है। कानपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को 10 से 11 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था चकेरी एयरपोर्ट पर की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *