December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में भदरस रोड पर अनियंत्रित कार गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया । एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य का उपचार जारी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी नारायण सिंह का 26 वर्षीय बेटा प्रह्लाद अपने साथी  32 वर्षीय दीपू अवस्थी के साथ गांव किनारे स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से झांसी के शिवा जी निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र साथी छतरपुर के ठिरिया सरवाईपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मनीष, बांदा निवासी रोहित खरे के साथ गेस्ट हाउस से कार में सवार होकर घाटमपुर किसी काम से जा रहे थे, जैसे ही गेस्ट हाउस से निकलकर कुछ दूर तक पहुंचे थे, तभी कार बेकाबू होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को खड्ड में पड़ा देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान प्रह्लाद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *