April 30, 2025

कानपुर। कानपुर में नए साल का जश्न लोगों ने प्रभु की वन्दना के साथ शुरु किया पहले दिन लोगों ने पूजा अर्चना कर परिवार और अपने लिए मंगल कामना की।  सुबह से ही शहर के मन्दिरों में लोग परिवार के साथ आस्था के केन्द्रो  पर पहुंचने लगे जिससे की वहां पर भारी भीड भी एकत्रित हो गयी।  अधिकतर लोगों ने शहर के प्रमुख मंदिरों आनंदेश्वर परमट, वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड, सिद्धनाथ जाजमऊ, इस्कॉन मंदिर मैनावती मार्ग, पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। दोपहर आते-आते परिवार के साथ सैर सपाटा पर निकल गए।  मोतीझील, चिड़ियाघर, जेड स्कवायर मॉल, गंगा बैराज में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मोतीझील में टिकट के लिए लोगों को घंटों लाइन लगानी पड़ी। जेड स्कवायर में चलने की भी जगह नहीं थी। गंगा बैराज पर सुबह 11 बजे से ही पहुंची युवाओं की भीड़ ने मैगी प्वाइंट पर जमघट लगाया और पुल पर खड़े होकर खूब सेल्फी ली। गंगा बैराज में शुरू हुए बोट क्लब में शहरवासियों की भीड़ रही। मोतीझील में लोगों ने झूलों का आनंद लिया। आनंदेश्वर परमट, वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड, सिद्धनाथ जाजमऊ, इस्कान मंदिर मैनावती मार्ग, पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी, भैरव मंदिर भैरव घाट, तपेश्वरी मंदिर बिरहाना रोड, काली मंदिर बंगाली मोहाल, दुर्गा मंदिर गोविंदनगर समेत शहर के कई मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात भीड़ रही। नए साल के पहले दिन कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।दर्शकों ने एडवेंचर पार्क में कमांडो नेट और बैलेंस द रोप, खेलों का जमकर मजा लिया। चिड़ियाघर में रविवार सुबह आठ बजे से ही लोगों का प्रवेश शुरू हो गया था। टिकटघर खुलने से पहले ही लाइन लग गई थी। काफी लंबी लाइनें लगने की वजह से कई लोगों को टिकट पाने के लिए इंतजार करना पड़ा। शहर के अलावा औरैया, उन्नाव, फतेहपुर, कन्नौज आदि जिलों से भी लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे थे। ज्यादा भीड़ होने के कारण गोल्फ कार भी नहीं चलाई जा सकी। नव वर्ष को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह में मौसम ठंडा होने के बावजूद भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।बता दें की नए साल पर सोमवार की सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर पूजा करने के लिए महिला व पुरुषों लंबी कतार लगी रही।हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुचे। हालांकि ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के चलते श्रद्धालु नव वर्ष के पहले दिन यूपी से लेकर बिहार के कई शहरों से अपने अपने निजी वाहनों से आए श्रद्धालु मंदिर में पूजा की व अपने परिवार को सालों भर मंगलमय की कामना की।

मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *