संवाददाता।
कानपुर। नगर में पांच दिवसीय एजुकेशन टूर पर जम्मू-कश्मीर के छात्र व शिक्षकों का एक समूह आईआईटी कानपुर पहुंचा। यहां सभी ने पूरा कैंपस घूमा। यहां की पढ़ाई के बारे में जाना। संस्थान में मौजूद कंप्यूटर, एयरक्राफ्ट समेत कई अत्याधुनिक मशीनों को देखकर छात्र व उनके शिक्षक काफी हैरान हुए और उत्साहित भी नजर आए। समूह ने आधुनिक मशीनों के कामों के बारें प्रोफेसरों से जानकारी की। ये छात्र अपने शिक्षकों के साथ 5 दिवसीय शैक्षणिक टूर पर कानपुर आए हैं। जो विभिन्न तरह की जानकारी जुटाकर यहां से जाएंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. एस गणेश ने उन्हें सफल छात्रों की कहानी सुनाई। इसके अलावा आईआईटी के वैज्ञानिक नीट व जेईई की तैयारी का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसकी भी जानकारी दी। समूह में जम्मू-कश्मीर के सरकारी स्कूल के 98 छात्र-छात्राएं व 15 शिक्षक शामिल है।जम्मू-कश्मीर से रवाना होते समय कश्मीर से लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन छात्रों के समूह ने आईआईटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सुविधा देखने के साथ एयरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी, सुपर कंप्यूटर सुविधा भी देखी। साथ ही, संस्थान में चल रहे विभिन्न इनोवेशन व इंक्यूबेशन गतिविधियों को भी देखा और मन में आ रही जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए वहां प्रोफेसरों से सवाल जवाब भी किए। पांच दिन में छात्रों ने आईआईटी का समग्र टूर कर अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान के निदेशक प्रो. एस गणेश ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए आईआईटी पहले से ही काम कर रहा है। स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने छात्रों को विभिन्न स्टार्टअप की उपलब्धियों व उत्पादों के बारे में बताया।