December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड, कानपुर में दिव्यांगों के प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन मांगे गए है। यह आवेदन 29 फरवरी तक ऑनलाइन किये जा सकते हैं। इसके लिए जारी की गई वेबसाइड पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स तीन सालों का होता है। इसमें प्रवेश हाईस्कूल के बाद मिलता है। इसमें कुल 50 सीटें निर्धारित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा इन आर्कीटेक्चर में भी प्रवेश ले सकते है। इस कोर्स की अवधि भी तीन साल की है। इसमें गणित व विज्ञान विषय के साथ हाईस्कूल अनिवार्य मांगा गया है। इसमें भी 50 सीटें तय की  गई है। मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस का कोर्स दो वर्ष का है। इसमें प्रवेश लेने के लिए इण्टरमीडिएट मांगा गया है। साथ ही हाईस्कूल व इंटर में हिंदी, अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। इसमें कुल 50 सीटों पर आवेदन होंगे। संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना ने बताया कि यहां पर दिव्यांगजनों के लिए ट्यूशन फीस पूर्णतया निशुल्क है। केवल उन्हें यूजर चार्ज, सिक्योरिटी चार्ज व परीक्षा शुल्क ही साल में एक बार देना होगा। प्रो. रचना अस्थाना ने बताया कि यहां कंप्यूटर साइंस व डिप्लोमा इन आर्कीटेक्चर कोर्स करने पर पहले साल आपको नॉन हॉस्टल वालों को 2610 रुपये और हॉस्टल में रहने वालों को 5710 रुपये देने होंगे। दूसरे साल नॉन हॉस्टल वालों को 2160 व हॉस्टल वालों को 3460 रुपये देने होंगे। इसके अलावा तीसरे साल नॉन हॉस्टल वालों को 2660 व हॉस्टल वाले छात्र-छात्राओं को 3960 रुपये देने पड़ेगे। इसी तरह मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स करने वालों को पहले साल नॉन हॉस्टल वालों को 2610 व हॉस्टल वालों को 5710 रुपये देने पड़ेगे। दूसरी साल नॉन हॉस्टल वालों को 2660 व हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को 3960 रुपये देना होगा। प्रो. रचना अस्थाना ने बताया कि यहां पर बच्चों को पहले प्रति माह फूड सब्सिडी 250 रुपये दी जाती थी, लेकिन अब यहां पर छात्र-छात्राओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा संस्थान में 24 घंटे निशुल्क इंटरनेट वाईफाई की सेवा उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *