December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने अधिवक्ता शिरोमणी शुक्ला और उनके साथियों पर मारपीट करने और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने की क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। एक दिन पहले ही अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला ने भी उनके खिलाफ मारपीट और रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी थाने की पुलिस दोनों अधिवक्ताओं की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है। चकेरी के श्याम नगर निवासी अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। जिसका विरोध करने पर शिरोमणि शुक्ला रविवार रात को नशे की हालत में अपने भतीजे संस्कार और दो साथियों के साथ उनके घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने उनके घर की महिलाओं से भी अभद्रता की।  उनके साथ मारपीट भी की। चकेरी पुलिस ने अरिदमन की तहरीर पर मंगलवार रात को अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला, उनके भतीजे संस्कार शुक्ला समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं चकेरी के भवानी नगर निवासी अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला ने आरोप लगाया था कि कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर रविवार रात को अपने घर के बाहर रोककर गाली-गलौज की थी। चकेरी थाने की पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। क्रॉस एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों के लोगों का आक्रोश शांत हुआ। मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि दोनों अधिवक्ताओं की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। अब दोनों पक्ष से वारदात संबंधित साक्ष्य मांगे गए हैं। पुलिस भी अपने स्तर से सीसीटीवी समेत अन्य साक्ष्य जुटा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *