June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर देहात।
के मंगलपुर थाना क्षेत्र में डीएफसी रेलवे लाइन पर एक महिला की मौत हो गई। घटना कंचौसी रेलवे फाटक के पास हुई। मृतका की पहचान कंचौसी की फूल बाजार निवासी प्रेम कुमारी के रूप में हुई है। वह जमना प्रसाद की पत्नी थीं। घटना की सूचना मिलते ही कंचौसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आवश्यक कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। 

मंगलपुर थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन से कटकर मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। हालांकि घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।