
संवाददाता
औरैया। बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कन्नौज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अछल्दा कस्बा स्थित 13-बी फाटक पर सुबह से ही यातायात प्रभावित रहा। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे थे।
प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए व्यापक इंतजाम किए । क्रॉसिंग पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सिविल पुलिस तैनात की गई। कस्बे में बड़े वाहनों की पहले से ही नो एंट्री थी।
औरैया जिले के अछल्दा, अजीतमल, फफूंद, बाबरपुर और अयाना से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे थे। क्रॉसिंग पर लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।