
संवाददाता।
कानपुर। नगर के चर्चित रोनिल हत्याकांड व किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में बुधवार को दोनों परिवारों के लोगों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राहुल को ज्ञापन देते हुए इंसाफ की मांग की है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि जांच में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, पुलिस केस को कमजोर करने में लगी है। रोनिल के पिता संजय सरकार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बहुत कमजोर पैरवी की है। इसका नतीजा रहा है कि पुलिस ने कुल पांच लोगों को जेल भेजा था। इसमें से तीन लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हत्यारे खुले आम इलाके में धूम रहे है। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता जो लड़की थी, उस पर भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पिता ने कहा कि इसी लिए आज हम लोग राहुल गांधी से मिलने के लिए यहां पर आए और उन्हें ज्ञापन देकर इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है।नगर का एक और चर्चित सुसाइट केस किसान बाबू सिंह का परिवार भी राहुल गांधी से मिला। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 10 करोड़ की संपत्ति हड़प ली थी। इसके चलते पिता ने सुसाइट कर लिया था। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी आशु दिवाकर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इसको लेकर परिवार काफी दिनों से संघर्ष कर रहा था। लेकिन, पुलिस ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने कहा कि राहुल गांधी ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि भरोसा रखे आप लोगों को इस पूरे मामले में न्याय मिलेगा। यह कहने का बाद राहुल गांधी ने दोनों का ज्ञापन लेने के बाद उसे अपने आदमी को रखने के लिए दे दिया।