संवाददाता।
कानपुर। नगर मे रेऊना थाना क्षेत्र के ललकी पुरवा गांव निवासी युवक खेत में स्थित ट्यूव्वेल की रखवाली करने गया था। यहां पर युवक को जहरीला कीड़ा ने काट लिया। परिजन आनन फानन युवक को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन युवक के शव को घर ले आए जिसके बाद बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार यमुना तटवर्ती स्थित एक घाट में किया है। रेउना थाना क्षेत्र के ललकी पुरवा गांव निवासी दशरथ यादव का 20 वर्षीय बेटा मोनू रात में खेत में स्थित अपने ट्यूव्वेल में रखवाली करने गया था। इस दौरान चारपाई में लेटते समय मोनू को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसकी सूचना मोनू ने फोनकर परिजनो को दी। जानकारी मिलते ट्यूव्वेल पहुंचे परिजन आनन फानन मोनू को निजी वाहन से लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन मोनू के शव को वापस घर ले आए और रविवार दोपहर पुलिस को बिना सूचना दिए युवक के शव का अंतिम संस्कार यमुना तटवर्ती स्थित एक घाट में किया है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मोनू पहली बार ट्यूव्वेल की रखवाली करने के लिए गया था। अगर उन्हें यह पता होता तो वह अपने बेटे को कभी भी ट्यूव्वेल में लेटने नही जाने देते। रेउना थाना प्रभारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हे कोई सूचना नही मिली है। अगर परिजन सूचना देते तो युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता।