November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो को लेकर गुमटी से संतनगर चौराहा तक पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। गुरुवार दोपहर बाद से गुमटी गुरुद्वारे से संतनगर चौराहा की तरफ जाने वाले पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है। गुरुवार से पूरे रूट पर 40 ब्लॉक बनाए जाने लगे हैं। एक ब्लॉक में करीब 2,000 लोग खड़े हो सकेंगे। एक रोड पर पीएम का रोडशो चलेगा, जबकि संतनगर से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आने वाली रोड पर पब्लिक के खड़े होने के लिए ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। शंखनाद और घड़िया-घंटाल बजाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया गया है। इनका प्रधानमंत्री अभिवादन भी करेंगे। ब्लॉक बनाए जाने को लेकर मकसद भी साफ है कि युवा वोटर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक जहां से रोड शो शुरू होगा। वहां पहले ब्लॉक में वैदिक रीतियों से स्वागत करने के लिए वेदाचार्यों की पूरी टीम मौजूद रहेगी। वे मोदी के आते ही वैदिक मंत्रों से उनका स्वागत करेंगे। वहीं पुष्प वर्षा के लिए विशेष व्यवस्था पार्टी की तरफ से की गई है। रोडशो के पूरे रूट को संवारने के लिए बीते 48 घंटों से नगर निगम और केस्को का अमला जुटा हुआ है। केस्को ने सभी लाइनों को दुरुस्त कर दिया है। वहीं तारों के मकड़जाल को हटाकर एबीसी लाइन बिछाई जा रही है। नगर निगम ने सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया है। सभी खंभों का भी रंग-रोगन कर दिया गया है। नगर निगम ने पूरे रूट पर बने कूड़ाघरों को पूरी तरफ साफ कर दिया है। वहीं रूट पर आने वाले पेड़ों को भी छांटने का काम पूरा कर लिया गया है। गुमटी गुरुद्वारे को भी सजाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री पहले गुमटी गुरुद्वारे में दर्शन करेंगे, इसके बाद रोड शो की शुरुआत करेंगे। शाम करीब 6 बजे रोड शो शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक पीएम हेलिकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे बाई रूट गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे और रोडशो शुरू करेंगे। रामादेवी से होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी होते हुए वे सीधे गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे। रोडशो समाप्त होने पर काफिला जरीबचौकी क्रॉसिंग को पार करते हुए जीटी रोड पर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *