November 22, 2024

कानपुर। चकेरी थाने की पुलिस 15 जून को कांशीराम अस्पताल के बायो बेस्ट फैसिलिटी के समीप झाड़ियों में पाए गए लावारिस पाए गए महिला की मौत का खुलासा कर दिया और उसकी पहचान कराने में कामयाब हो गई। पुलिस कहना है कि महिला की मृत्यु शराब पीने के बाद डिहाइड्रेशन की वजह से हुई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया से पुलिस उपायुक्त पूर्वी  श्रवण कुमार सिंह ने दी।  उन्होंने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था, जिसके तह तक पहुंचने में पुलिस का सबसे बड़ा सहयोगी त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे साबित हुए। महिला की पहचान कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में स्थित कांशीराम हास्पिटल जीटी रोड निवासी छोटी विट्टी 50 वर्ष पत्नी गुड्डू के रूप में हुई। वह अपने पति के साथ आस—पास के लोगों का कपड़ा धुलकर जीवन यापन करती थी। हालांकि उसकी शराब पीने की आदत हो चुकी थी। जांच के दौरान पता चला कि 11 जून को वह अस्पताल के पीछे वाले गेट के पास बने चबूतरे पर बैठकर शराब पी रही थी, तेज धूप के बावजूद वह अत्याधिक शराब का सेवन किया और कुछ देर बाद वह झाड़ियों में अचेत होकर गिर गई और परिणाम स्वरूप उसकी मृत्यु हो गई।   डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 15 जून को जब उसके स्वरूप से दुर्गन्ध आने लगी, जिसके बाद लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच किया और जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, अस्पताल कर्मियों एवं चस्मदीद लोगों से जानकारी करने पर मृतका की पहचान छोटी बिट्टी पत्नी गुड्डू उम्र-50 करीब वर्ष नि0-कांशीराम हॉस्पिटल जीटी रोड चकेरी कानपुर नगर के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *