November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती मिर्जापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर महिला घायल हो गई। आनन फानन में महिला को परिजनों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हैलट में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नई बस्ती मिर्जापुर निवासी विजय तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी रानी तिवारी (35 वर्ष), तीन बच्चे विष्णु, अंश और श्याम जी हैं। विजय के मुताबिक अभी दो माह पहले ही दूसरी मंजिल का निर्माण कराया था। छत में रेलिंग नहीं लगी थी। मंगलवार रात को सभी लोगों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद रानी खाना खाने के बाद के छत पर टहलने चली गई थी। अचानक से वह छत से नीचे आ गिरी। बेटा विष्णु और श्याम दौड़ कर बाहर पहुंचे तो देखा की मां नीचे गिरी है। सिर और हाथ में चोट लगी थी। परिवार के लोग तुरंत ही रानी को लेकर अस्पताल भागे। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखी तो उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हैलट में डॉक्टरों ने बताया कि सिर और कमर में गंभीर चोट है, जहां पर उन्हें आईसीयू में रखा गया। आईसीयू में बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने का ही प्रतीत हो रहा है। घर के सभी सदस्यों की मौजूदगी को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई है। अंतिम संस्कार होने के बाद घर वालों से बातचीत की जाएगी।फिलाहल किसी ने कोई आरोप या तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *