July 10, 2025

कानपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब फैमिली आईडी (एक परिवार एक पहचान) को अगले हफ्ते से अनिवार्य कर दिया है। यदि आपके पास फैमिली आईडी नहीं है, तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिन लाभार्थियों के पास राशनकार्ड हैं, उनके लिए उनका राशनकार्ड नंबर ही फैमिली आईडी का काम करेगा। जिनके पास नहीं है, उन्हें बनवाना होगा। गरीब वर्ग के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने यह व्यवस्था लागू की है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का ही राशन कार्ड बना है, इसलिए सरकार ने राशन कार्ड संख्या को ही फैमिली आईडी माना है। जिले में करीब आठ लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। इनमें ही 78 हजार वृद्धा पेंशन योजना, 51 हजार विधवा पेंशन योजना, करीब 24 हजार दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी हैं। इन्हीं आठ लाख में करीब 20 हजार लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। ऐसे में इनके लिए दिक्कतें खड़ी होंगी।

जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनकी विभागों ने सूची तो दे दी है, लेकिन उनका राशन कार्ड बनाने में समस्या आ रही है। कई लाभार्थियों का पता गलत है, तो कई के मोबाइल नंबर ही नहीं हैं। ऐसे में लाभार्थी से संपर्क ही नहीं हो पा रहा है। विभाग ने सूची देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। फैमिली आईडी बनाने पर जोर बीते एक वर्ष से दिया जा रहा है। जिले की चार तहसील (बिल्हौर, घाटमपुर, नर्वल, कानपुर सदर) में अभी तक कुल 1596 फैमिली आईडी बनाई जा चुकी हैं। कुल 4952 आवेदन पत्र आए थे, जांच के बाद 3066 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।

वर्जन—सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी बनवाना जरूरी है। नए आवेदक की फैमिली आईडी होना पहले अनिवार्य होगा। जो पुराने लाभार्थी हैं और उनकी आईडी नहीं बनी है, उन्हें भी जल्द इसे बनवाना होगा। योजना का लाभ देने से वंचित नहीं किया जाएगा।  -आशुतोष कुमार, एडीएम आपूर्ति (नोडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News