कानपुर। खेत में फंसे रोटावेटर को निकालने के दौरान रेउना क्षेत्र के एक गॉंव में हादसा हो गया जब ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर के बेकाबू होकर पलटने से हुए हादसे में उसे चला रहा युवक उसके नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेउना थाना क्षेत्र के दहली गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक राज नारायण सचान ने बताया कि उनका ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर गांव का ही रहने वाला ट्रैक्टर चालक पूचू लेकर गांव के किनारे स्थित खेत में जोताई करने गया था। इस दौरान खेत में पानी होने के चलते रोटावेटर खेत में फंस गया। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन रोटावेटर बाहर नहीं निकला। जिसपर ट्रैक्टर चालक अपनी मदद के लिए गांव के रहने वाले मिंटू(20) को घर से बुलाकर ले गया। खेत में फंसा रोटावेटर निकालने के दौरान ट्रैक्टर खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक मिंटू सोनकर की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसानों ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जानकारी मिलते मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रेउना थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर बेकाबू होकर खेत में पलटने से युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिसके बाद युवक ने दो बार बचाव-बचाव की आवाज लगाई लेकिन जब तक किसान खेत में पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। महज पांच सेकंड में देखते-देखते ट्रैक्टर पलट गया और हादसा हो गया।