September 8, 2024

कानपुर। शिक्षा की ओर अग्रसर कराए जाने वाली योजना के तहत गुरुवार को जरूरतमन्द छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गयी। पढायी के लिए मिली सामग्री पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज में गुरुवार को ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ के अन्तर्गत 300 बच्चों को स्कूली बैग, कॉपी, रबर, स्केल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए। ये पहल यूएसए में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 11वीं के छात्र विराज सिंह की थी। वो इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न राज्योंम में संचालित कर रहे हैं। बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के निवासी व एचवुड हाईस्कूल, मैरीलैंड, यूएसए में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र और विराज सिंह इस कार्यक्रम के आयोजक थे। उन्होंने बताया कि ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ का उद्देश्य जरूरतमंद भारतीय बच्चों को पढ़ने के लिए आवश्यक उपकरण की आपूर्ति करना है। इस परियोजना के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक बच्चे के पास उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक उपकरण हों। विराज ने कहा कि ये एक छोटा सा योगदान बच्चे की शिक्षा की यात्रा में खास बदलाव ला सकता है। अपनी परियोजना के संदर्भ में विराज ने बताया कि ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ का विचार इस एहसास से आया कि कई बच्चों के पास स्कूल की बुनियादी सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए प्रेरित होकर, परियोजनादाताओं और स्वयंसेवकों के सहयोग से ये पहल शुरू की थी। एक छोटे से विचार के रूप में शुरू हुई यह परियोजना शिक्षा के माध्यम से “युवा मेधा’ को सशक्त बनाने के लिए एक आंदोलन में बदल गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह भोले उपस्थित रहे। अध्यक्ष के रूप में ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, कानपुर के प्रमुख संरक्षक और भारत के राष्ट्रपति द्वारा दो बार सम्मानित शिक्षाविद् डॉ. अंगद सिंह और पुलिस महानिदेशक इन्टेलीजेन्स के पद से सेवानिवृत्त व वर्तमान में उप्र के मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह और रंजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *