संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में नौरंगा स्थित पं. गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कालेज में 7वीं के छात्र के टेस्ट में चार नंबर कम आए तो टीचर ने छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटा। छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन स्कूल शिकायत करने पहुंचे। आरोप है, कि प्रधानाचार्य ने उन्हें शिक्षक को उम्र दराज बताने के साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया। जिसके बाद घाटमपुर थाने पहुंचकर परिजनों ने मामले की शिकायत की । घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी नरेंद्र तिवारी ने बताया की वह एक पैर से दिव्यांग है। उनका 13 वर्षीय बेटा रौनक क्षेत्र के नौरंगा स्थित पं. गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज में कक्षा सातवीं का छात्र है। रौनक ने बताया की बीते दिन उसके स्कूल में संस्कृत का टेस्ट था, जहां पर उसके संस्कृत में दस के पूर्णाक में छ नम्बर आए थे। चार नम्बर कम आए थे। गुरुवार को जब रौनक स्कूल पहुंचा तो संस्कृत के टीचर शिव शंकर सचान ने रौनक को क्लास रूम में खड़ा करते हुए टेस्ट में नंबर कम आने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के पीठ और चेहरे पर डंडे के निशान बने हुए है। छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को पिटाई की जानकारी हुई। छात्र ने स्कूल में पिटाई की जानकारी परिजनों को दी तो परिजनों ने नौरंगा स्थित पं. गुरू प्रसाद गया प्रसाद इंटर कालेज शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने परिजनों को टीचर को उम्र दराज बताकर टरका दिया। परिजनों ने कार्रवाई करने के लिए कहा तो प्रधानाचार्य ने परिजनों को अभद्रता करने के साथ भागा दिया। जिसके बाद परिजनों ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत फोन कर कानपुर डीआईओएस से की है, जिस पर डीआईओएस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू सिंह को जांच के लिए स्कूल भेजा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।