
संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग को बुझाया। वहीं महाराजपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर के बाबा कुटी मंदिर से विजय नगर गांव के ओर जाने वाले रास्ते पर रामनरायन निषाद खेतों में झोपड़ी बनाकर रहता है। शनिवार की शाम अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख झोपड़ी के अंदर सो रहे सभी लोग बाहर निकलकर आए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घटना देख कर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और पुलिस व फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि झोपड़ी में रखा गेहूं और भूसा व नगदी सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे । उन्होंने बताया कि जांच कर नुकसान का आकंलन कर रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजकर आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। वहीं इस सम्बंध में पुरवामीर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया । आग लगने का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है मामले की जांच की जा रही है।